फेसबुक ने बैन की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की वेबसाइट, बताई ये वजह...
सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' की आधिकारिक फेसबुक पर बैन है। वेबसाइट की लिंक को न ही फेसबुक मैसेंजर पर किसी से शेयर किया जा सकता है और न ही अपनी प्रोफाइल पर इसे शेयर कर सकते हैं। दरअसल, ऐसा इसलिए किया गया है कि क्योंकि फेसबुक का मानना है कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की वेबसाइट उसके 'कम्युनिटी स्टैंडर्ड' का उल्लंघन करती है।
शेयर करने पर दिखता है ये मैसेज :
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की वेबसाइट (www.statueofunity.in) को अगर मैसेंजर पर शेयर किया जाता है, तो एक मैसेज मिलता है। जिसमें लिखा होता है 'आपकी पोस्ट हमारे कम्युनिटी स्टैंडर्ड के खिलाफ है इसलिए इसे केवल आप देख सकते हैं।'
वहीं अगर इसे अपनी प्रोफाइल पर पोस्ट करते हैं तो भी यही मैसेज आता है लेकिन नीचे दो ऑप्शन भी मिलते हैं। इसमें पहला ऑप्शन 'ये स्पैम नहीं है' और दूसरा ऑप्शन 'मैंने इसे पोस्ट नहीं किया' मिलता है। इसका मतलब ये हुआ कि इसे चाहकर भी फेसबुक पर न ही शेयर किया जा सकता है और न ही पोस्ट किया जा सकता है।
क्या हैं फेसबुक के कम्युनिटी स्टैंडर्ड : फेसबुक के कम्युनिटी स्टैंडर्ड में पोस्ट या शेयर करने के लिए कुछ पैमाने तय किए गए हैं। इसके मुताबिक, हिंसा भड़काने वाली पोस्ट, आत्महत्या या हैरेसमेंट को बढ़ावा देने वाली पोस्ट, आपत्तिजनक या अश्लील पोस्ट, फेक न्यूज जैसी पोस्ट को फेसबुक पर शेयर नहीं किया जा सकता क्योंकि ऐसी पोस्ट उसके कम्युनिटी स्टैंडर्ड का उल्लंघन करते हैं। हालांकि, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में कोई भी ऐसी चीज नहीं है जो कम्युनिटी स्टैंडर्ड का उल्लंघन करती हो।