top header advertisement
Home - जरा हटके << अब जमीन पर ही नहीं, पानी के अंदर भी दौड़ेगीं बुलेट ट्रेन

अब जमीन पर ही नहीं, पानी के अंदर भी दौड़ेगीं बुलेट ट्रेन



'सीएनएन' की रिपोर्ट के अनुसार, यह बुलेट लाइन शंघाई के तटीय शहर निंगबो को पूर्वी तट के द्वीपसमूह जौशान से जोड़ेगी.

इस सुरंग का 2005 में पहली बार सरकारी परिवहन योजना में उल्लेख किया गया था और योंग-झू रेलवे योजना का व्यवहार्यता अध्ययन नवंबर में बीजिंग द्वारा अनुमोदित किया गया था. 

77 किमी रेलवे मार्ग के भीतर लगभग 70.92 किलोमीटर ट्रैक बनाए जाएंगे जिनमें पानी के अंदर 16.2 किमी की सुरंग शामिल है.

इस नए मार्ग के जरिए यात्री झेजियांग की राजधानी हांगझू शहर से झूशान तक केवल 80 मिनट में पहुंच पाएंगे जबकि बस से इस सफर में 4.5 घंटे और निजी वाहन से 2.5 घंटे लगते हैं. 

Leave a reply