top header advertisement
Home - व्यापार << निफ्टी 10720 के पार, सेंसेक्स 160 अंक मजबूत

निफ्टी 10720 के पार, सेंसेक्स 160 अंक मजबूत


शुरुआती कारोबार में अच्छी बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 0.5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी 10,720 के पार निकल गया है जबकि सेंसेक्स में 150 अंकों से ज्यादा की तेजी आई है। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सुस्ती का माहौल है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 166 अंक यानि 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 35,679 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 36 अंक यानि 0.3 फीसदी की उछाल के साथ 10,722 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

दिग्गज शेयरों में जी एंटरटेनमेंट, हीरो मोटो, इंडसइंड बैंक, टाइटन, सिप्ला, इंफोसिस, आईटीसी और सन फार्मा 4.6-1 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में यस बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, आईओसी, बीपीसीएल, एनटीपीसी, ओएनजीसी, अदानी पोर्ट्स और कोल इंडिया 4.3-0.4 फीसदी तक लुढ़के हैं।

मिडकैप शेयरों में रिलायंस कैपिटल, मैक्स फाइनेंशियल, ओरेकल फाइनेंशियल और एम्फैसिस 2-1.5 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में आरबीएल बैंक, बायोकॉन, एमआरपीएल और जीई टीएंडडी 3.4-0.8 फीसदी तक गिरे हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में एक्सिसकैड्स, आधुनिक, वाडीलाल, प्राइम फोकस और पटेल इंजीनियरिंग 7.9-5.7 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में ऑलसेक टेक, दीवान हाउसिंग, आशापुरा इंटीमेंट, पीसी ज्वेलर और सोरिल इंफ्रा 5.5-3.4 फीसदी तक टूटे हैं।

Leave a reply