top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << गुरू नानक जी की जयंती पर मोदी सरकार ने दिया सिख समुदाय को ये खास तोहफा

गुरू नानक जी की जयंती पर मोदी सरकार ने दिया सिख समुदाय को ये खास तोहफा



नई दिल्ली।केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को अगले वर्ष होने वाले गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के अवसर पर करतारपुर कॉरिडोर विकसित करने का निर्णय लिया है। पाकिस्तान में करतारपुर साहिब गुरुद्वारा तक श्रद्धालुओं को जाने में सुविधा पहुंचाने के उद्देश्य से इस कॉरिडोर का निर्माण पंजाब में गुरुदासपुर से अंतर्राष्ट्रीय सीमा तक किया जाएगा। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की बैठक के बाद एक प्रेस वार्ता में कहा कि सरकार गुरुनानक के शुरुआती जीवन से जुड़े पंजाब के सुल्तानपुर लोधी को एक धरोहर शहर के रूप में विकसित करेगी, जिसमें स्मार्ट शहरों के सारे सिद्धांतों का पालन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सिख गुरु की जिंदगी से जुड़े पवित्र स्थानों और गुरुद्वारों के लिए विशेष ट्रेन भी चलाया जाएगा।

जेटली ने कहा कि सरकार पंजाब के गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक से अंतर्राष्ट्रीय सीमा तक करतारपुर कॉरिडोर बना रही है, ताकि भारतीय श्रद्धालुओं को पाकिस्तान में रावी नदी के किनारे स्थित पवित्र गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर तक जाने में मदद पहुंचाई जा सके। गुरुनानक देव जी ने यहां 18 वर्ष बिताया था।

जेटली ने यह भी कहा कि सुल्तानपुर लोधी में सिख गुरु की जिंदगी और शिक्षाओं के बारे में बताया जाएगा। इस धरोहर परिसर को 'पिंड बाबा नानक दा' के रूप में भी विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा हमने अमृतसर में अंतरधार्मिक अध्ययन केंद्र स्थापित करने का भी निर्णय लिया है। जेटली ने कहा कि भारत के राज्य, केंद्रशासित प्रदेश और विदेशी दूतावास सिख गुरु की 550वीं जयंती के अवसर पर विशेष समारोह आयोजित करेंगे। सिक्के और डाक टिकट को भी जारी किया जाएगा। दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो गुरु नानक देवजी के जिंदगी और शिक्षाओं पर विशेष कार्यक्रम और गुरुवाणी का आयोजन करेंगे। नेशनल बुक ट्रस्ट सभी भारतीय भाषाओं में उनकी जिंदगी पर किताब छापेगा।

सरकार गुरदासपुर जिले से लेकर अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर तक करतारपुर कॉरिडोर का निर्माण होगा। सारी जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। इस कॉरिडोर से लोगों को करतारपुर साहिब जाने में सहायता मिलेगी। आपको बताते जाए कि पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पाकिस्तान यात्रा के बाद से ही करतारपुर साहिब कॉरिडोर को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था। पाकिस्तान ने भारत के फैसले का स्वागत किया है। पाकिस्तान भी इस महीने के अंत से ही कॉरिडोर बनाना प्रारंभ कर देगा। 

Leave a reply