top header advertisement
Home - उज्जैन << रेलवे-स्टेशन के दीवारों पर बने भगवान के चित्रों का अपमान

रेलवे-स्टेशन के दीवारों पर बने भगवान के चित्रों का अपमान


उज्जैन में रेलवे स्टेशन के अंदर और बाहर दीवारों की सुंदरता बढ़ाने के लिए मंदिरों और भगवान के चित्रों की पेंटिंग बनाई गई है। इन चित्रों के साथ लोगों द्वारा की जा रही दुर्व्यवहार की घटनाएं सामने आई हैं। कई लोग इन पर पैर रखते हैं, जबकि कुछ इन पर थूक कर गंदा कर रहे हैं, जिससे हिंदू धर्म की भावनाएं आहत हो रही हैं।

रतलाम निवासी कमलेश ग्वालियरी ने इस स्थिति को लेकर रतलाम मंडल के डीआरएम को 6 जनवरी 2025 को एक पत्र लिखा। उन्होंने पत्र में स्टेशन परिसर की दीवारों पर बने धार्मिक प्रतीक चिन्हों और देवी-देवताओं के चित्रों को हटाने की मांग की। उनका कहना था कि प्लेटफॉर्म नंबर एक के पास दीवारों पर बने इन चित्रों का अपमान किया जा रहा है।

Leave a reply