top header advertisement
Home - उज्जैन << युवा संगम में कटेगा 51 किलो का केक, 51 युवाओं का सम्मान करेंगे

युवा संगम में कटेगा 51 किलो का केक, 51 युवाओं का सम्मान करेंगे


उज्जैन | स्वर्णिम भारत मंच द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम युवा संगम का आयोजन किया जाएगा। इसमें 51 किलो का केक काटा जाएगा और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 51 युवाओं को सम्मानित किया जाएगा। मंच अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने बताया वर्ष 2011 से हर साल 12 जनवरी को इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में शहर के कलाकारों को घंटाघर चौराहा पर अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर दिया जाएगा। इसके साथ ही समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले युवाओं को सम्मानित किया जाएगा।

श्रीवास्तव ने बताया हालांकि केक काटने की परंपरा सनातन धर्म का हिस्सा नहीं है लेकिन वर्तमान समय में अधिक से अधिक युवाओं को महापुरुषों के आदर्शों और विचारों से जोड़ने के लिए इस बार 51 किलो मिठाई का केक काटने की पहल की जा रही है। कार्यक्रम के तहत सनातन धर्म में युवाओं की भूमिका विषय पर भाषण प्रतियोगिता भी होगी।

इसमें 17 से 22 वर्ष के युवा 10 जनवरी तक अपने भाषण की वीडियो क्लिपिंग भेज सकते हैं। चयनित युवाओं को मंच से भाषण प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर हुई मंच की बैठक की अध्यक्षता शशिराज भटनागर ने की। बैठक में जितेंद्र बैरागी, रूपकिशोर कुलश्रेष्ठ, संजय श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, रेखा भार्गव, राजभूषण श्रीवास्तव, पल्लवी भटनागर, नेहा श्रीवास्तव, चेतना श्रीवास्तव, पिंकी नगम, आशीष अष्ठाना, जितेंद्र सिंह पाल, ऋषि प्रजापत आदि ने सुझाव दिए। आभार चेतन श्रीवास्तव ने माना।

Leave a reply