top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी पलटी

उज्जैन में मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी पलटी


उज्जैन के फर्नाखेड़ी गांव के नजदीक जावरा हाईवे पर मजदूरों से भरी पिकअप पलट गई। घटना मंगलवार शाम करीब 4:45 बजे की है। सामने आए वीडियो में पिकअप का बैलेंस एक अन्य वाहन ने ओवरटेक करते वक्त बिगाड़ दिया। जिससे पिकअप पलटी खा गई।

हादसे में 30 मजदूर घायल हुए हैं। इनमें से 3 की हालत गंभीर है। जिन्हें रतलाम के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं, 27 अन्य घायल को खाचरोद और नागदा के अस्पताल में भेजा गया है।

गाड़ी में खोजनखेड़ा, लसुड़िया, खेरोदा और अन्य गांवों के मजदूर सवार थे, जो कोटलाना कंचनखेड़ी में मजदूरी करने के लिए गए थे। तेज रफ्तार के कारण पिकअप बेकाबू हो गई और पलट गई।

Leave a reply