वसंत पंचमी पर होगा विवाह और निकाह, 15 तक जमा कर सकेंगे आवेदन
उज्जैन | मुख्यमंत्री कन्या विवाह/ निकाह योजनांतर्गत 2 फरवरी बसंत पंचमी पर होने वाले सामूहिक विवाह का आयोजन नगर निगम द्वारा कराया जा रहा है। विवाह व निकाह के लिए सभी धर्म व समाज के लोग आवेदन दे सकते हैं।
आवेदन के साथ दस्तावेज देना जरूरी है, जिसके आधार पर ही योजना का लाभ मिल पाएगा। आवेदन नगर निगम के छत्रपति शिवाजी भवन आगर रोड कोयला फाटक से लेकर निगम के कक्ष 214 शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ में जमा कराना है। आवेदन 15 जनवरी तक कार्यालयीन समय तक निगम में जमा करवाए जाएंगे।
आवेदन के लिए वर-वधू के ये दस्तावेज जरूरी: 1. दो-दो रंगीन पासपोर्ट फोटो। 2. दोनों के आधारकार्ड। 3. दोनों के मूल निवासी प्रमाण पत्र। 4. वर-वधू की आयु सत्यापन हेतु अंकसूची /वोटर कार्ड /मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी आयु प्रमाण-पत्र (कोई एक)। 5. वधू की बैंक पासबुक की प्रति। 6. वधू मध्यप्रदेश की निवासी हो। 7. दोनों के माता-पिता के आधार कार्ड। 8. शपथ पत्र वर-वधू दोनों के के नोटरी सहित पूर्व मे विवाह नही हुआ हो। 9. समग्र परिवार आईडी।