कोचर परिवार में चौबीसी का आयोजन किया
महिदपुर रोड | कोचर परिवार की बेटी गुनगुन ने शत्रुंजय महातीर्थ पालीताणा की छठ करके सात यात्रा निर्विघ्न पूर्ण की। उनकी इस निर्विघ्न यात्रा एवं तपस्या के निमित्त सोमवार को रात्रि में श्री राजेंद्र सूरि ज्ञान मंदिर एव श्री सुविधि नाथ दादा के दरबार में चौबीसी भक्ति संध्या का आयोजन रखा गया। चौबीसी भक्ति संध्या के आयोजन में सकल जैन श्री संघ की महिलाएं, महिला परिषद, बहु परिषद अन्य आमंत्रित महिला मंडल, परिवारजनों ने मधुर भक्ति संगीत के साथ स्तवन गाकर तपस्वी के तप की बारंबार अनुमोदना की। समाजजन एवं आगंतुक मेहमानों द्वारा तपस्वी का बहुमान किया। इस अवसर पर महिला परिषद बहू परिषद, सकल जैन श्री संघ की महिलाएं, आमंत्रित महिलाएं एवं परिवारजन उपस्थित थे। तपस्वी परिवार द्वारा सभी को प्रभावना वितरित की गई। जानकारी मीडिया प्रभारी सचिन भंडारी ने दी।