top header advertisement
Home - उज्जैन << रुद्रसागर ब्रिज का लगभग पूरा, 26 को सीएम यादव कर सकते हैं लोकार्पण

रुद्रसागर ब्रिज का लगभग पूरा, 26 को सीएम यादव कर सकते हैं लोकार्पण


उज्जैन - लगभग 25 करोड़ रुपए की लागत से तैयार रूद्रसागर ब्रिज का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि रूद्रसागर ब्रिज का काम 15 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा और जल्द ही लोकार्पण के बाद आम दर्शनार्थियों के लिए इसे खोल दिया जाएगा।
    माना जा रहा है कि दर्शनार्थी 26 जनवरी से इसका उपयोग कर सकेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री से समय लेने का प्रयास किया जा रहा है। यदि समय मिल जाता है, तो 26 जनवरी को इस ब्रिज का विधिवत लोकापर्ण कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत रूद्रसागर पर 265 फीट लंबा ब्रिज बनाया गया है। इस ब्रिज के माध्यम से दर्शनार्थी चारधाम मंदिर के सामने वाली सडक से सीधे महाकाल लोक पहुंच सकेंगे। अभी दर्शनार्थियों को हरसिद्धि मंदिर चौराहे से बड़ा गणेश मंदिर के सामने से होकर महाकाल लोक पहुंचना पड़ता है। ब्रिज शुरू होने से दर्शनार्थियों को लंबा चक्कर नहीं काटना पड़ेगा।

Leave a reply