top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में चार फर्जी एडवाइजरी पर छापा

उज्जैन में चार फर्जी एडवाइजरी पर छापा


उज्जैन पुलिस ने बुधवार को शहर के अलग-अलग चार स्थानों पर चल रही फर्जी एडवाइजरी पर कार्यवाही की। क्राइम ब्रांच की टीम की कार्रवाई से फ्रीगंज क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी मिली कि लोगों को लालच देकर डीमेट अकाउंट के माध्यम से कॉल सेंटर से कॉल कर उन्हें ठगा जा रहा था।

क्राइम ब्रांच की टीम ने 130 लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। चारों स्थानों से पुलिस को करोड़ों रुपए के ट्रांजैक्शन की संभावना जताई जा रही है।

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि शहर के माधव नगर थाना क्षेत्र में दो स्थानों और नील गंगा थाना क्षेत्र में दो स्थानों पर चल रहे फर्जी एडवाइजरी कॉल सेंटर पर कार्रवाई की गई। इसमें बड़ी संख्या में नवयुवक और युवतियां काम करते हुए पकड़ी गई हैं।

इनकी भूमिका की जांच की जा रही है। एसपी ने बताया कि चारों फर्जी एडवाइजरी इन्वेस्टमेंट के नाम पर भारी मात्रा में कमीशन लेती थीं। लोगों के अकाउंट खुलवाकर उनमें घाटा दिखाकर उनके रुपए हड़प लिए जाते थे।

Leave a reply