मंगलनाथ मंदिर समिति को 4.49 करोड़ की आय
उज्जैन | मंगलनाथ मंदिर में 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक भात पूजन एवं अन्य पूजा और भेंट पेटी व क्यूआर कोड के माध्यम से 4,50,49,037/- (चार करोड़ पचास लाख उनपचास हजार सैंतीस रुपए) की आय मंगलनाथ मंदिर समिति को हुई है। मंदिर के प्रशासक केके पाठक ने बताया कि शिप्रा तट स्थित मंगलनाथ के मंदिर पर देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। साथ ही भात पूजन, कालसर्प,अंगारक दोष निवारण,श्रापित दोष निवारण, अर्क विवाह, कुंभ विवाह आदि का पूजन यजमान करवाते हैं। उन्हें मंदिर के पंडित, आचार्य पूजन करवाते हैं।