पेंशन को लेकर बेटी ने वृद्ध मां को पीटा
उज्जैन। इंदिरा नगर में रहने वाली 81 वर्षीय कमला बाई ने अपनी छोटी बेटी निशा के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार उनके पति राजेंद्र सिंह चौहान टेलीफोन विभाग में कार्यरत थे। उनके निधन के बाद पेंशन आती है। छोटी बेटी निशा का विवाह कर दिया था, लेकिन उसका तलाक हो गया। वह उनके साथ रहती है। पति राजेंद्र सिंह की पेंशन को लेकर वह आए दिन लड़ती है और राशि खर्च कर देती है। एक बार फिर उसने मारपीट की। वह बड़ी बेटी के साथ चिमनगंज मंडी थाना पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई।