जम्मू एवं कश्मीर: अनंतनाग में सेना ने मार गिराये 6 आतंकवादी
नगर। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में शुक्रवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 6 आतंकवादी मारे गए। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए हैं। माना जा रहा है कि मारे गए आतंकवादियों की संख्या और बढ़ सकती है। सुरक्षाबल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. अभी भी मुठभेड़ जारी है।
आतंकवादियों के क्षेत्र में होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सेकीपोरा गांव में तलाशी अभियान शुरू कर दिया। पुलिस ने कहा, ‘‘जैसे ही सुरक्षाबल आतंकवादियों के छिपे होने के ठिकानों के पास पहुंचे, वैसे ही आतंकवादियों ने गोलीबारी करनी शुरू कर दी।’’
एहतियात के तौर पर प्रशासन ने अनंतनाग में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।
कल गुरुवार को कुलगाम में सेना के आरआर कैंप पर आतंकियों ने हमला किया। इससे पहले शोपियां में मंगलवार को एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया। मारे गए सभी आतंकी स्थानीय हैं। हालांकि इस मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया, जबकि 3 अन्य जवान घायल हो गए।