पत्नी को शॉपिंग के लिए बताया एटीएम का पिन, क्या आप बता सकते हैं वो 4 नंबर
नई दिल्ली। चार अंकों का एटीएम का पिन लिखने के लिए सभी बैंक लोगों को मना करते हैं। मगर, यदि आपको किसी को वह पिन बताना हो, तो क्या करेंगे। उसके गलत हाथों में पड़ने की आशंका सबसे ज्यादा होगी। लिहाजा, जब एक शख्स की पत्नी ने अपने पति से उसके एटीएम का पिन मांगा, तो पति ने एक गणितीय फॉर्मूला लिखकर भेज दिया।
पति ने इसके साथ ही एक मैसेज भी लिखा- हाय डार्लिंग, आप मेरे एटीएम का इस्तेमाल करें, जितना चाहें उतना पैसा निकालना लें, शापिंग पर जाएं और अपने दोस्तों को लंच पर ले जाएं। आई लव यू हनी।
इस मैसेज के नीचे ही गणित का सवाल दिया हुआ है जिसे सुलझाकर 4 अंक का एटीएम पासवर्ड मिलेगा। ये पोस्ट सबसे पहले सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म रेडिट पर जून 2018 में शेयर हुई थी और अब ये नोट इंस्टाग्राम पर भी वायरल हो रही है।
इस पोस्ट में जो गणितीय फॉर्मूला लिखा है, उसे हल करने के बाद ही चार अंकों का पिन मिलेगा। अच्छे-अच्छे हैकर्स के लिए इस पिन को तोड़पाना मुश्किल होगा। अगर आप इस महिला की मदद करना चाहते हैं, तो इस सवाल को हल कीजिए और जो पिन मिले उसे पोस्ट कीजिए। हो सकता है कि आपकी मैथ्स में जानकारी इस महिला की मदद कर सके।