top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << दिल्‍ली में घुसे दो आतंकीवादी, सूचना मिलने पर जारी अलर्ट, पुलिस ने किया पोस्‍टर जारी

दिल्‍ली में घुसे दो आतंकीवादी, सूचना मिलने पर जारी अलर्ट, पुलिस ने किया पोस्‍टर जारी



नई दिल्ली। अमृतसर में हुए ग्रैनेड हमले के बाद अब राजधानी दिल्ली में दो आतंकियों के दाखिल होने की सूचना पर अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली पुलिस ने इसके बाद इन आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है साथ ही दो आतंकियों के पोस्टर भी जारी हुए हैं। पुलिस ने यह पोस्टर राजधानी के व्यस्त इलाकों में लगाए हैं।

जो पोस्टरों जारी हुए हैं उनमें दोनों कथित आतंकी उर्दू में लिखे एक माइल स्टोन के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं, जिस पर फिरोजपुर 9 किलोमीटर और दिल्ली 360 किलोमीटर लिखा हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस को आशंका है कि यह आतंकी दिल्ली में घुस चुके हैं। बता दें कि पंजाब के अमृतसर विस्फोट के दो दिन बाद मंगलवार दिल्ली पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि जैश ए मोहम्मद के दो संदिग्ध दिल्ली में भी हमले को अंजाम दे सकते हैं।

यहां पर याद दिला दें कि खुफिया एजेंसियों ने पंजाब में जैश-ए-मोहम्मद के छह से सात आतंकियों के घुसने की आशंका जताई थी। बताया जाता है के ये आतंकी दिल्‍ली में भी घुसने की फिराक में हैं। पुलिस ने 16 नवंबर को ही इन आतंकियों के फोटो लगे पोस्टर जारी किए हैं। पूरे पंजाब में अलर्ट जारी किया गया है। दिल्‍ली पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है।

पुलिस मुख्यालय को भेजे गए इनपुट के मुताबिक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शाखाएं आतंकियों के निशाने पर हैं। इसके अलावा आरएसएस के बड़े नेताओं, राजनीतिक पार्टियों की सभाओं, पार्कों व अन्य स्थानों पर होने वाले समागमों पर भी हमला किया जा सकता है। पूरे पंजाब में अलर्ट जारी करते हुए नाकेबंदी कर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

यहां पर बता दें कि पंजाब के अमृतसर के निरंकारी भवन में हुए बम धमाके के बाद दिल्‍ली एनसीआर के लिए पहले से ही हाई अलर्ट जारी है। नोएडा के कई स्‍थानों पर चेकिंग शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के राजासांसी क्षेत्र के आदिवाल गांव में सत्‍संग के दौरान बम धमाका हुआ है। इसके बाद से दिल्‍ली और यूपी पुलिस एक्‍शन में आ गई है। दिल्ली के बुराड़ी सन्त निरंकारी आश्रम की भी इस हमले के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

मुखर्जी नगर इलाके के निरंकारी कॉलोनी में बने संत निरंकारी सत्संग की सुरक्षा बढ़ी
पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट से करीब पांच किलोमीटर दूर निरंकारी आश्रम में हुए बम विस्फोट के बाद राजधानी दिल्ली में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। खासकर इस घटना के बाद मुखर्जी नगर इलाके के निरंकारी कॉलोनी में बने संत निरंकारी सत्संग भवन सहित बुराड़ी बाईपास स्थित निरंकारी परिसर, कांपलेक्स आदि जगहों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

निरंकारी मिशन से जुड़े कार्यकर्ता भी सुरक्षा में तैनात
सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चाक-चौबंद कर दी गई है। पुलिसकर्मियों के अलावे निरंकारी मिशन से जुड़े कार्यकर्ता भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात कर दिए गए हैं। अमृतसर में हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 लोग घायल हो गए हैं।

Leave a reply