top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << थरूर की डिक्‍शनरी से निकला एक और नया शब्‍द 'BIBLIOBIBULI', ये इसका है मतलब...

थरूर की डिक्‍शनरी से निकला एक और नया शब्‍द 'BIBLIOBIBULI', ये इसका है मतलब...



अक्सर अपने अंग्रेजी शब्दों के लिए सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस नेता शशि थरूर की डिक्शनरी से एक और अंग्रेजी का शब्द सामने आया है. थरूर ने खुद ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें एक अंग्रेजी का एक शब्द लिखा है और उन्होंने उसका मतलब भी बताया है. उन्होंने ट्वीट में जिस शब्द के बारे में बताया है वो है- 'BIBLIOBIBULI', जिसका मतलब होता है 'वो लोग जो ज्यादा पढ़ते हैं'.

उन्होंने इस शब्द के बारे में जानकारी देते हुए व्यंग्य के रूप में लिखा है कि 'क्या कोई (विशेष रूप से इन दिनों) बहुत ज्यादा पढ़ सकता है?' उनके ट्वीट करने के कुछ घंटों बाद ही लोगों ने इस रिट्वीट करना शुरू कर दिया और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं. थरूर ने इस शब्द के मतलब के साथ 'BIBLIOBIBULI' के बारें में और भी जानकारी दी है.

थरूर ने ट्वीट के जरिए बताया कि 'BIBLIOBIBULI' शब्द को एच एल मेंकेन ने 1957 में इजाद किया था. मैं उन लोगों को जानता हूं, जिन्हें किताबों का नशा होता है, जबकि कई ऐसे आदमी भी हैं जिन्हें व्हिस्की और धर्म का नशा होता है. वो भटकते रहते हैं और कुछ भी नहीं देखते और कुछ भी नहीं सुनते हैं.

बता दें कि इससे पहले भी कई बार अंग्रेजी के ऐसे शब्दों के साथ ट्वीट कर चुके हैं, जिनकी वजह से वो काफी सुर्खियों में रहे. हालांकि हाल में एक गलत स्पेलिंग की वजह से भी वो ट्विटर यूजर के निशाने पर आ गए थे, हालांकि लोग उनकी गलत स्पेलिंग को भी सही मानकर गूगल पर खोज रहे थे.

Leave a reply