महाराष्ट्र : वर्धा के सैन्य डिपो में हुआ ब्लॉस्ट, 4 की मौत, 6 अन्य घायल
मुंबई : महाराष्ट्र के वर्धा में पुलगांव स्थित आर्मी डिपो में मंगलवार को धमाके में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए. बताया जा रहा है कि पुराने विस्फोटकों को हटाए जाने के दौरान यहा धमाका हुआ. धमाके में घायल एक शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस धमाके की वजह से आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई.
उल्लेखनीय है कि 2016 में भी आर्मी डिपो में एक धमाका हुआ था, जिसमें 17 जवानों की मौत हो गई थी. उस वक्त पुलंगाव के इस डिपो में 2 अधिकारियों सहित 15 जवानों की मौत हो गई थी. इसके अलावा 19 लोग भी इस हादसे में जख्मी हो गए थे.
यह हादसा देर रात गोला बारूद में आग लगने से हुए विस्फोट के बाद हुआ था, जिसके चलते यहां भीषण आग भी लग गई थी. बता दें कि यह देश का सबसे बड़ा आयुध डिपो है. यहां सेना द्वारा हथियार, बम और अन्य विस्फोटक रखे जाते हैं.