top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << जम्‍मू-कश्‍मीर : शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढ़ेर, एक जवान शहीद

जम्‍मू-कश्‍मीर : शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढ़ेर, एक जवान शहीद



जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 2 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. हालांकि इस मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया है, जबकि 2 जवान घायल हो गए हैं. वहीं एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया है.

फिलहाल दोनों ओर से फायरिंग रुकी हुई है. सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. बीती रात शोपियां के नादिगाम में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली जिसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और रात में ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया.

दूसरी तरफ, पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया गया है और एलओसी पर फायरिंग की गई है. पुंछ में पाकिस्तान ने मोर्टार दागे गए हैं.

इससे 2 दिन पहले शोपियां में ही सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच शुरू हो गया जिसमें सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. यह मुठभेड़ दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले के रेबन इलाके में हुई.

इस ऑपरेशन में आतंकियों से सेना, एसओजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने मुकाबला किया. सुरक्षा बलों को आतंकियों की मौजूदगी के बारे में सूत्रों से जानकारी मिली थी. इसके बाद इन्होंने आतंकियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया.

शोपियां में लगातार आतंकी वारदातें हो रही हैं. शनिवार दोपहर को शोपियां में ही आतंकियों ने तीन युवकों का अपहरण करके एक युवक की हत्या कर दी जबकि 2 को रिहा कर द‍िया. शाम होते-होते शोपियां के ही मी मंदिर इलाके से और दो युवकों का अपहरण कर लिया था.

Leave a reply