सेंसेक्स 160 अंक मजबूत, निफ्टी 10720 के पास
बाजार की शुरुआत अच्छी बढ़त के साथ हुई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। खुलने के बाद निफ्टी 10,731.25 तक पहुंचा जबकि सेंसेक्स ने 35,656 तक दस्तक दी।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी बढ़ा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 162 अंक यानि 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 35,619 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 34 अंक यानि 0.3 फीसदी की उछाल के साथ 10,716 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
रियल्टी, फार्मा, मेटल, आईटी, एफएमसीजी, ऑटो और कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीदारी दिख रही है। हालांकि पीएसयू बैंक दबाव में नजर आ रहे हैं। बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 26,305 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
दिग्गज शेयरों में यस बैंक, आयशर मोटर्स, हिंडाल्को, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, हीरो मोटो और रिलायंस इंडस्ट्रीज 4-1 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल, एचपीसीएल, इंडियाबुल्स हाउसिंग, ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, एसबीआई और इंडसइंड बैंक 3.6-0.4 फीसदी तक गिरे हैं।
मिडकैप शेयरों में ओबेरॉय रियल्टी, एनबीसीसी, सन टीवी, कंटेनर कॉर्प और मैक्स फाइनेंशियल 5-2 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में पीएंडजी, बैंक ऑफ इंडिया, टाटा कम्युनिकेशंस और एंडुरेंस टेक 1.6-1.1 फीसदी तक लुढ़के हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में सीमैक, टाटा इन्वेस्टमेंट, आधुनिक इंडस्ट्रीज, 8के माइल्स और इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स 7.5-5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में जेट एयरवेज, राज टेलीविजन, वीटो स्विच, सोरिल इंफ्रा, सोरिल इंफ्रा और आशापुरा इंटीमेंट 6.2-5 फीसदी तक टूटे हैं।