पीएम मोदी ने की ट्विटर के सीईओ से मुलाकात, ट्विटर की तारीफ में बोले ये...
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि ट्विटर को यूज करना उन्हें अच्छा लगता है। इसके जरिए कई अच्छे दोस्त बने। मोदी ने ट्विटर के को-फाउंडर और सीईओ जैक डोरसे से मुलाकात के बाद यह बात कही।
ट्विटर के सीईओ ने पीएम से मुलाकात की तस्वीरें शेयर कीं
मोदी ने कहा "मैं ट्विटर पर हर रोज लोगों की क्रिएटिविटी देखता हूं।" मीटिंग के बाद डोरसे ने भी मोदी के सुझावों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और मुलाकात की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कीं।
ट्विटर के लिए भारत प्राथमिकता वाले बाजारों में शामिल है। मोदी समेत ज्यादातर बड़े नेता ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं। ट्विटर पर मोदी के 4.44 करोड़ फॉलोअर हैं।
चुनावों में नेता ट्विटर पर काफी सक्रिय हो जाते हैं। ट्विटर ने चुनावों को देखते हुए युवाओं के लिए भी 'पावर ऑफ 18' इनिशिएटिव लॉन्च किया है। ताकि वो लोगों के मुद्दों से जुड़ी चर्चाओं में शामिल होने के लिए प्रेरित हो सकें।