top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << अनंत कुमार का अंतिम संस्कार आज, पीएम ने बेंगलुरु जाकर दी श्रद्धांजलि

अनंत कुमार का अंतिम संस्कार आज, पीएम ने बेंगलुरु जाकर दी श्रद्धांजलि


बेंगलुरु। केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता अनंत कुमार का रविवार देर रात निधन हो गया। 59 वर्षीय कुमार फेफड़े के कैंसर से पीड़ित थे। वह पिछले माह ही अमेरिका व ब्रिटेन से इलाज कराकर लौटे थे। कुछ दिनों से वह बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। उनकी अंत्येष्टि आज पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ की जाएगी।

बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा सीट से भाजपा सांसद अनंत कुमार ने रविवार रात करीब दो बजे अंतिम सांस ली। श्रीशंकर कैंसर फाउंडेशन के अध्यक्ष बीआर नागराज ने बताया कि उस समय पत्नी तेजस्विनी व दोनों बेटियां उनके पास थीं। उन्हें फेफड़े के कैंसर के बाद संक्रमण हो गया था। वह कुछ दिनों से आईसीयू में वेंटिलेटर पर थे।
बेंगलुरु पहुंचकर मोदी ने श्रद्धांजलि

पीएम मोदी वाराणसी से सीधे बेंगलुरु पहुंचे और बसावनगुडी स्थित अनंत कुमार के घर जाकर उनकी पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित किया। वे कुमार की पत्नी तेजस्विनी व बेटियों-विजेता व ऐश्वर्या से मिले और उन्हें इस ढांढस बंधाया। इस मौके पर राज्यपाल वजूभाई वाला और भाजपा प्रमुख बीएस येदियुरप्पा भी मौजूद थे। इससे पहले एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने पीएम की अगवानी की।
झुका राष्ट्रध्वज

अनंत कुमार के निधन पर शोक स्वरूप गृह मंत्रालय के आदेश पर सोमवार को देशभर में राष्ट्रध्वज आधा झुका रहा। कर्नाटक सरकार ने राज्य में तीन दिन के शोक की घोषणा की है। राज्य में सोमवार को अवकाश घोषित किया गया। छह बार सांसद चुने गएआरएसएस के प्रखर विचारक रहे अनंत कुमार संयुक्त राष्ट्र में कन्नड़ में भाषण देने वाले पहले नेता थे। वह पहली बार 1996 में लोकसभा चुनाव जीते और छह बार सांसद चुने गए। वह ऐसे नेता थे, जो भाजपा के अटल, आडवाणी व मौजूदा मोदी युग में केंद्रीय नेतृत्व के करीबी रहे।
राष्ट्रपति ने जताया शोक

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी समेत देश के विभिन्न दलों के नेताओं ने कुमार के निधन पर गहरा शोक जताया।

Leave a reply