top header advertisement
Home - व्यापार << निफ्टी 10460 के पास, सेंसेक्स 95 अंक कमजोर

निफ्टी 10460 के पास, सेंसेक्स 95 अंक कमजोर


 

शुरुआती कारोबार में बाजार में नरमी का माहौल नजर आ रहा है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 10,440.5 तक लुढ़का जबकि सेंसेक्स ने 34,672.2 तक गोता लगाया। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है।


बैंकिंग, ऑटो और रियल्टी शेयरों में दबाव नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी गिरकर 25,440 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि फार्मा, मेटल और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी दिख रही है।


मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्का दबाव दिख रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.25 फीसदी की गिरावट आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी लुढ़का है।


फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 95 अंक यानि 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 34,718 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 22 अंक यानि 0.2 फीसदी गिरकर 10,460 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, भारती इंफ्राटेल, बजाज ऑटो, इंडियाबुल्स हाउसिंग, एसबीआई और इंडसइंड बैंक 2.2-0.75 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में एचपीसीएल, बीपीसीएल, आईओसी, कोल इंडिया, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, ओएनजीसी और टीसीएस 3.1-0.5 फीसदी तक चढ़े हैं।


मिडकैप शेयरों में बैंक ऑफ इंडिया, एंडुरेंस टेक, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, एम्फैसिस और जिंदल स्टील 7-2.1 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में गोदरेज इंडस्ट्रीज, एनएलसी इंडिया, बर्जर पेंट्स और कंसाई नेरोलैक 3.9-1.25 फीसदी तक उछले हैं।


स्मॉलकैप शेयरों में जिंदल पॉलि, तमिलनाडु न्यूज, सुप्रीम इंफ्रा, क्वीक हिल और आरपीपी इंफ्रा 7.5-5.1 फीसदी तक टूटे हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में नाहर स्पिनिंग, हाईटेक कॉर्प, ग्लोबल ऑफशोर, डीएफएम फूड्स और एमएमटीसी 11.4-6.8 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।

Leave a reply