विदेशी फंडिंग से घाटी में तैयार हो रहे है आतंकी - सेना प्रमुख
पठानकोट। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि कश्मीर घाटी में बाहरी आतंकियों की जगह स्थानीय आतंकी ज्यादा हैं। इन्हें विदेश से फंडिंग की जा रही है। पैसों का लालच देकर युवाओं को आतंकी बनाया जा रहा है। जनरल रावत मामून कैंट में युद्ध में अपने अंग गंवा चुके सैनिकों के सम्मान में रखे कार्यक्रम में पहुंचे थे।
सेना प्रमुख ने कहा कि आतंकी बने युवा ट्रेंड नहीं होते हैं। इस कारण सेना से मुठभेड़ में मारे जाते हैं। युवाओं को गुमराह कर आतंकी संगठनों में शामिल किया जा रहा है। सेना आतंकी बने युवाओं के परिवार से लगातार संपर्क बनाए हुए है। ताकि उन्हें मुख्यधारा में वापस लाया जा सके।
बॉर्डर पर आतंकियों की घुसपैठ बंद करना सेना की मुख्य कोशिश है। इसमें काफी हद तक सफल भी हो गए हैं। घाटी में आतंकियों की संख्या कितनी है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। कितने आतंकी घुसपैठ करते हैं, यह सवाल अहम है। बाहरी आतंकी जब सीमा में घुस आते हैं तो ज्यादा खतरनाक होते हैं। इसलिए सीमा पर सेना घुसपैठियों को दाखिल होने से पहले ही मौत के घाट उतार रही है।
देश की तीनों सेनाएं किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं। पंजाब पूरी तरह शांत, आतंकियों की कोई धमकी नहीं सेना प्रमुख ने कहा, पंजाब पूरी तरह शांत है। किसी आतंकी हमले की कोई धमकी नहीं है, फिर भी हमें सतर्क रहने की जरूर है। पंजाब के लोग अमन पंसद हैं और खुद इतने मजबूत हैं कि वे किसी भी आतंकी गतिविधि को रोक सकते हैं।