निफ्टी 10550 के पास, सेंसेक्स 200 अंक गिरा
बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है। निफ्टी ने 10,545 तक गोता लगाया जबकि सेंसेक्स 35,011 तक गिरा।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्का दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी लुढ़का है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 179 अंक यानि 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 35,059 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 40 अंक यानि 0.4 फीसदी गिरकर 10,558 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
पीएसयू बैंक, मेटल, आईटी और एफएमसीजी शेयरों में दबाव नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी सपाट होकर 25,739 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं फार्मा, रियल्टी और कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीदारी दिख रही है।
दिग्गज शेयरों में हिंडाल्को, भारती एयरटेल, विप्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफोसिस, टाटा स्टील और आईटीसी 1.6-1 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में भारती इंफ्राटेल, एचपीसीएल, यस बैंक, अदानी पोर्ट्स, आईओसी, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड और एशियन पेंट्स 3.3-1.1 फीसदी तक चढ़े हैं।
मिडकैप शेयरों में इमामी, नाल्को, पीरामल एंटरप्राइजेज और एसजेवीएन 1.8-1 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में बर्जर पेंट्स, बैंक ऑफ इंडिया, जीई टीएंडडी और अपोलो हॉस्पिटल 2.9-1.5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में पीसी ज्वेलर, संगम इंडिया, तलवलकर्स फिटनेस, आशापुरा इंटीमेंट और वी-मार्ट रिटेल 6.4-4.4 फीसदी तक टूटे हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में सिगनेट इंडस्ट्रीज, ड्रेजिंग कॉर्प, इंफीबीम एवेन्यु, आईटीआई और धामपुर शुगर 11.3-5.7 फीसदी तक उछले हैं।