करना चाहते है अगर निवेश की शुरूआत, आज है शुरूआत का शुभ मुहूर्त
आप शेयर बाजार में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो आज दिवाली के शुभ अवसर पर आप इसकी शुरुआत कर सकते हैं. बुधवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर विशेष ट्रेडिंग सेशन होता है.
आज यानी 7 नवंबर को दोनों सूचकांक पर 'मुहूर्त ट्रेडिंग' होगी. इस ट्रेडिंग की खातिर आज शाम को 5 बजे बाजार खुलेगा. इसके बाद 6.30 बजे तक निवेश का मौका रहेगा. हालांकि इस दौरान सामान्य कारोबार आप 5.30 से 6.30 के बीच कर पाएंगे. इस दौरान आप शेयरों की खरीदारी और बिक्री कर सकेंगे.
दोनों सूचकांकों पर दी गई जानकारी के मुताबिक मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरुआत शाम को 5 बजे से होगी. इसके बाद 5 से 5.15 बजे तक ब्लॉक डील सेशन होगा. इसके बाद 5:15 बजे से 5:23 बजे तक प्री-ओपन सेशन चलेगा.
5.30 बजे से अगले एक घंटे के भीतर सामान्य ट्रेडिंग होगी. इस दौरान आप निवेश शुरू कर सकते हैं. इसके साथ ही आप चाहें तो शेयर खरीद सकते हैं और बेच सकते हैं.
शुभ माना जाता है निवेश करना
इस दौरान कुछ लोग शेयर खरीदते हैं, तो कुछ पुराने बेचकर नए भी खरीद लेते हैं. इस समय लिए गए शेयरों को कई ब्रोकर सालभर संभाले रखते हैं और उनसे अच्छा मुनाफा कमाते हैं.
यही है मौका
अगर आप भी निवेश करने की सोच रहे हैं, तो दिवाली के इस शुभ मौके पर इसकी शुरुआत कर सकते हैं. हालांकि निवेश करने से पहले जिन शेयरों में आप निवेश कर रहे हैं उनकी सारी जानकारी हासिल कर लें.
शेयरों की जानकारी हासिल कर लें
निवेश से पहले यह जान लें कि आपको किन शेयरों से ज्यादा रिटर्न की संभावना है. विशेषज्ञों से राय मिले तो आपका निवेश और भी फायदेमंद साबित हो सकता है.
छोटी रकम से करें शुरुआत
आप शुरुआती तौर पर छोटी रकम निवेश कर सकते हैं. आगे जैसे-जैसे आपको इससे फायदा मिलने लगेगा, आप अपना निवेश बढ़ा सकते हैं.
जोखिम का रखें ख्याल
ध्यान रखिए शेयर बाजार में निवेश के साथ जोखिम भी जुड़ा होता है. ऐसे में निवेश से पहले जोखिम के स्तर को अच्छी तरह से समझ लें और उसके हिसाब से ही निवेश करें.