सड़कों पर अपना कटा सिर लेकर क्यों घूम रही है ये लड़की ?
2 साल की माया हवांग नाम की लडक़ी अपना कटा सिर लेकर घूम रही है। माया के साथ उसकी छह साल की बड़ी बहन भी है जिसके हाथ में चाकू है। जिसने भी माया को देखा वह देखता ही रह गया और कुछ की तो चीख ही निकल गई।
यह लडक़ी कटा हुआ सिर लेकर क्यों घूम रही है इसका पता भी अभी चल पाएगा। पहली नजर में देखने पर किसी को यकीन नहीं हुआ कि आखिर ये कैसे हुआ। लेकिन जब सब समझ गए तो सभी ने माया की तारीफ की। ये लडकी पैरों से कमा लेती है लाखों रुपए, जानिए कैसे
आज के समय में सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफार्म बन गया है जिससे लोग एक ही दिन में या यूं कहे कि रातों रात सुपरस्टार बन जाता है।
बहुत से लोग सोशल मीडिया पर कुछ अजीबोगरीब तरीके की तस्वीरें और वीडियो भी पोस्ट करते है जो वायरल होते रहता है जिसे देखकर सभी हैरान रह जाते हैं। ऐसे ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग डर रहे हैं।
क्रिस्टल हवांग नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर 28 अक्टूबर को अपनी प्रोफाइल पर पोस्ट किया जिस पर कई लोगों ने रिट्वीट करते हुए तरह-तरह की अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।
बता दें, माया को अपने स्कूल में बेस्ट ड्रेस का अवार्ड भी दिया गया है। आपको बता दें कि माया की ड्रेस उसकी मां क्रिस्टल ने खुद तैयार की थी।
इस पर क्रिस्टल ने बताया कि उन्हें हैलोवीन डे पर बच्चों के लिए खास ड्रेस बनाने का ये खतरनाक आइडिया यूट्यूब पर वीडियो देखने के बाद आया था।
क्रिस्टल ने कहा कि वह बेहद खुश हैं कि उनकी बेटी की पोशाक को इतना पसंद किया गया और माया सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई।
दरअसल, 27 अक्टूबर से 4 नवंबर तक पश्चिमी देशों में हैलोवीन डे मनाया जाता है, जिसमें लोग भूतों की तरह बनकर आते हैं और लोगों को डराते हैं। इसी का वीडियो ये भी है जो वायरल हो रहा है।