इस दिवाली घर लाऐं खुशियॉं, जरूर करें ये 5 काम
दिवाली की तैयारियां हर घर में तेजी से चल रही हैं. हर कोई चाहता है कि मां लक्ष्मी की कृपा से उनकी आर्थिक स्थिति इस दिवाली से बेहतर हो. लेकिन इसके लिए मां लक्ष्मी की आराधना के साथ-साथ फाइनेंशियल प्लानिंग पर भी फोकस करना बेहद जरूरी है. इसलिए इस दिवाली पर अपने आर्थिक लक्ष्यों की तरफ कदम को बढ़ाएं. हम आपको 5 ऐसे काम बताते हैं, जिसे इस दिवाली आप जरूर करें और भविष्य को सुखमय बनाएं.
निवेश का कदम
अगर अभी तक आप कहीं निवेश नहीं कर रहे हैं और केवल प्लान कर रहे हैं तो इस दिवाली निवेश का पहला कदम बढ़ा दीजिए. आपकी जितनी आमदनी है उसी में से 20 फीसदी रकम निवेश के लिए निर्धारित करें. फिर जैसे-जैसे आमदनी बढ़ती जाएगी निवेश को भी बढ़ाते जाएं. लेकिन शुरुआत इस दिवाली से कर दें. निवेश के कई विकल्प हैं आपके पास, आप पोस्ट ऑफिस, बैंक में फिक्स्ड डिपोजिट, म्यूचुअल फंड और शेयर बाजार में भी निवेश कर सकते हैं.
टर्म इंश्योरेंस
जिस परिवार की खुशियों के लिए आज आप दिन-रात मेहनत करते हैं, हर मांगें पूरी करते हैं. लेकिन कल्पना कीजिए आपके बगैर उस परिवार की क्या स्थिति होगी. मेरे सवाल ने शायद आपको झकझोर दिया होगा. लेकिन ये सच है, अगर आप अपने परिवार से प्यार करते हैं तो इस दिवाली सबसे पहले आप अपना टर्म इंश्योरेंस करवाकर उन्हें आर्थिक रूप से सुरक्षित भविष्य का तोहफा दें. यह आपके परिवार का भविष्य सुरक्षित तो रखता ही है, साथ ही उनकी वित्तीय जरूरतों को भी पूरा करता है.
हेल्थ इंश्योरेंस
आजकल की लाइफस्टाइल में कोई कभी बीमार पड़ सकता है. गंभीर बीमारियां सिर्फ बुजुर्गों को ही अपना शिकार नहीं बना रही हैं, बल्कि युवा आबादी भी इनकी चपेट में आ रहे हैं. आज के दौर में हॉस्पिटल का खर्च बहुत ज्यादा बढ़ गया है. इस खर्च को आम आदमी नहीं उठा सकता है. इसलिए हेल्थ इंश्योरेंस बहुत जरूरी है. आप जितना जल्दी हेल्थ इंश्योरेंस ले लेंगे, उतना ही बेहतर होगा. भारत में बीमा कंपनियों द्वारा विभिन्न प्रकार के हेल्थ प्लान पेश किए जा रहे हैं. इसमें व्यक्तिगत हेल्थ प्लान से लेकर फैमिली फ्लोटर प्लान तक शामिल हैं. अपनी जरुरतों के अनुसार व्यक्तिगत या फ्लोटर प्लान ले सकते हैं.
फिजूलखर्ची पर लगाम
फिजूलखर्ची आम आदमी की सबसे बड़ी समस्या है और यह हर घर की समस्या है. अगर आप फिजूलखर्ची से बचना चाहते हैं तो शौक और आदतों को सीमित करें. होटल और रेस्तरां में खाना खाने की आदत है तो इसमें बदलाव करें. इससे न सिर्फ आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा, बल्कि फिजूलखर्ची से भी बच पाएंगे. आप मॉल या दुकान में सामान खरीदने के लिए जाते हैं, तो अपने हाथ में जो सामना खरीदना है, उसकी लिस्ट रखें, ताकि बजट में खरीदारी कर सकें.
ऑफर्स देख उतावले ना हों
हर साल दिवाली पर मॉल से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग पर ढेरों ऑफर्स होते हैं. ऑफर्स के दौरान कंपनियां 10 से 20 फीसदी तक अतिरिक्त छूट देती हैं. लेकिन लोग ऑफर्स के चक्कर में उन प्रोडक्ट्स को भी खरीद लेते हैं जो उनके इस्तेमाल के नहीं होते. खासकर क्रेडिट कॉर्ड धारक ऑफर्स के दौरान उतावले होकर बजट से ज्यादा खर्च कर देते हैं. इसलिए हमेशा जरूरत की चीजें ही खरीदें, और पैसे बचाने की आदत डालें. कुछ लोग दिवाली पर बेतहाशा पैसे खर्च कर देते हैं, और फिर अगले महीने ही उनका बजट बिगड़ जाता है. इसलिए इन आदतों पर आज ही लगाम लगाएं, उम्मीद है कि अगली दिवाली आपकी और बेहतर व खुशनुमा होगी.