top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << शारदा यूनिवर्सिटी से लापता छात्र का आतंकवादी संगठन में शामिल होने का दावा

शारदा यूनिवर्सिटी से लापता छात्र का आतंकवादी संगठन में शामिल होने का दावा



श्रीनगर : पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां शारदा यूनिवर्सिटी के जिस लापता छात्र एहतिसाम बिलाल का पता लगाने में जुटी हैं, वह शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एसाल्ट राइफल थामे इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू कश्मीर (आइएसजेके) नामक आतंकी संगठन के एक आतंकी के तौर पर दिखाई दिया। हालांकि पुलिस ने कहा है कि जांच पूरी होने तक इस विषय में कुछ भी कहना ठीक नहीं है।

इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू कश्मीर को राज्य में खूंखार आतंकी संगठन आइएस का एक संगठन माना जाता है। इस संगठन से जुड़े करीब पांच आतंकी बीते एक साल के दौरान मारे गए हैं। एहतिसाम बिलाल की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। इनमें से एक में वह एसाल्ट राइफल और दूसरी तस्वीर में वह आइएसजेके के कलमा लिखे बैनर के साथ खड़ा है।

वहीं, उसने आइएस के सरगना अबु बकर अल बगदादी को ही अपना एकमात्र नेता और खलीफा बताया है। वहीं, आतंकी संगठन ने एहतिसाम बिलाल का नाम अबु मोहम्मद अल इंगहमसी अल कश्मीरी हफीजुल्ला रखा है। एहतिसाम बिलाल खानयार (श्रीनगर) का रहने वाला है और ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था। पिछले महीने चार अक्टूबर को यूनिवर्सिटी परिसर और हॉस्टल में छात्रों के बीच मारपीट हुई थी।

इसमें एहतिसाम बिलाल को भी चोटें आई थी। इसके बाद पिछले रविवार को वह दिल्ली से लापता हो गया था। उसके पिता बिलाल के मुताबिक, एहतिसाम से रविवार को उनकी फोन पर बात हुई थी। वह उस समय दिल्ली में ही था। लेकिन रविवार की रात 8ः30 बजे के बाद से ही उसका फोन स्विच ऑफ है। उन्होंने उसके लापता होने की रिपोर्ट नोएडा स्थित पुलिस स्टेशन के अलावा खानयार पुलिस स्टेशन में भी दर्ज कराई थी।

वहीं, बुधवार को एहतिसाम की मां और अन्य परिजनों ने उसका पता लगाने में नाकाम पुलिस के खिलाफ श्रीनगर के लालचौक पर नारेबाजी भी की थी। उसकी मां ने सोशल मीडिया पर भी अपना एक वीडियो अपलोड कर उससे लौटने की अपील की है।

पुलिस ने दो दिन पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि एहतिसाम के मोबाइल फोन की रविवार को लोकेशन पहले दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और उसके बाद उत्तरी कश्मीर में जिला सोपोर की मिली थी। वह कश्मीर में ही कहीं है, लेकिन परिजनों ने पुलिस की बात नहीं मानी। अलबत्ता, आज सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर के वायरल होने के साथ ही उसके कश्मीर में होने व आतंकियों से जा मिलने को पुष्टी माना जा रहा है।

इस मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि एहतिसाम के कुछ दोस्तों को पूछताछ के लिए तलब किया जा रहा है। दर्ज है पत्थरबाजी का मामला : सूत्रों ने बताया कि एहतिसाम बिलाल पर कश्मीर में पत्थरबाजी के कुछ मामले भी दर्ज रहे हैं और वह इस सिलसिले में पकड़ा भी जा चुका है। वह बीते दिनों मारे गए एक आतंकी फहद के करीबी दोस्तों में था।

Leave a reply