तो इसलिए गणतंत्र दिवस पर भारत नहीं आ रहे डोनाल्ड ट्रंप
नई दिल्ली। भारत के गणतंत्र दिवस पर अमेरिकी राष्ट्रपति के ना आने को लेकर बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर सरकार पर जमकर निशाना भी साधा है। लेकिन इस बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई है। इसके अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सुविधा अनुसार भारत की यात्रा का निमंत्रण तो दिया लेकिन इस बाबत कोई औपचारिक पत्र नहीं भेजा। यह बात व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कही है।
यह बयान व्हाइट हाउस के दो दिन पहले आए उस बयान के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप को नई दिल्ली आमंत्रित किया है। लेकिन पहले से तय अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त होने के कारण ट्रंप भारत नहीं जा सकते।
प्रधानमंत्री मोदी के ताजा आमंत्रण को जून 2017 में उनकी अमेरिका यात्रा के दौरान ट्रंप को दिए भारत यात्रा के निमंत्रण से जोड़कर देखा जा रहा है। तब उनके दिए निमंत्रण को ट्रंप ने स्वीकार कर लिया था। लेकिन यह यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति की सुविधा के अनुसार होनी है।
मोदी की ओर से गणतंत्र दिवस समारोह में आने के लिए ट्रंप से जो अपेक्षा की गई थी, वह औपचारिक और लिखित नहीं थी।
उल्लेखनीय है कि भारत और अमेरिका बड़े व्यापारिक और सामरिक सहयोगी देश हैं। अर्जेंटीना में जी-20 देशों की बैठक के दौरान 30 नवंबर और एक दिसंबर को मोदी और ट्रंप की मुलाकात हो सकती है। उसमें दोनों देशों के नेता द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि 2015 में प्रधानमंत्री मोदी के आमंत्रण पर तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा नई दिल्ली आए थे और गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बने थे।
कांग्रेस ने साधा था निशाना
बता दें कि गणतंत्र दिवस में आने का न्योता ट्रंप द्वारा स्वीकार ना किए जाने की खबर के बाद कांग्रेस ने सरकार पर जमकर निशाना साधा था। कांग्रेस ने इसे एक 'कूटनीतिक चूक' और देश के लिए एक 'किरकिरी की बात' करार दिया था।