top header advertisement
Home - जरा हटके << पीएम मोदी ने शिंजो आबे को भेंट में दिये दो कटोरे, जानें क्‍या है इनकी खासियत ...

पीएम मोदी ने शिंजो आबे को भेंट में दिये दो कटोरे, जानें क्‍या है इनकी खासियत ...



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जापान के दो दिवसीय दौरे पर हैं. मोदी ने यामांशी प्रांत में जापान (Japan) के प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) से मुलाकात की. होटल माउंट फूजी में मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने शिंजो आबे को खास तोहफा दिया. मोदी ने शिंजो आबे को दो कटोरे भेंट किए हैं. ये दोनों कटोरे गुलाबी और पीले स्फटिक से बने हैं. गुलाबी और पीला स्फटिक राजस्थान में पाया जाता है. इन दोनों कटोरों को गुजरात के खंभात क्षेत्र के मशहूर कारीगर शब्बीर हुसैन इब्राहिम भाई शेख ने बनाया है. इन दोनों कटोरों को हाथ से बनाया गया है. इन्हें बनाने में किसी भी मशीन का प्रयोग नहीं किया गया है. मोदी ने आबे को खास दरियां भी दी हैं, जिसे मिर्जापुर के बुनकरों द्वारा हाथ से बुना गया है. इन दरियों पर नीले, लाल और पीले रंग का इस्तेमाल किया गया है. दोनों  कटोरों और दरियों को अहमदाबाद स्थित राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान की निगरानी में तैयारी किया गया है.

 

Leave a reply