top header advertisement
Home - व्यापार << मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी की तारीख हुई तय, इस दिन बजेगी शहनाई

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी की तारीख हुई तय, इस दिन बजेगी शहनाई



मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की इसी साल आनंद पीरामल से मुंबई में शादी होने वाली है. ईशा और आनंद 12 दिसंबर को शादी रचाएंगे. यह घोषणा दोनों के परिजनों ने मंगलवार को की. मंगलवार शाम जारी एक बयान में कहा गया, "हमें यह बताने में खुशी हो रही है कि ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी 12 दिसंबर, 2018 को मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के निवास पर मुंबई में होगी. समारोह भारतीय परंपराओं, रीति-रिवाजों के अनुसार होंगे." शादी से पहले सप्ताहांत के दौरान अंबानी और पीरामल परिवार अपने मित्रों और परिवारों की उदयपुर में मेजबानी करेंगे, जहां वे समारोहों में स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को शामिल करने के लिए कलाकारों और शिल्पकारों के साथ भागीदारी कर रहे हैं.

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी तथा स्वाती पीरामल ने कहा कि दोनों परिवार ईशा और आनंद के लिए हर किसी के आशीर्वाद और शुभकामनाएं लेंगे, क्योंकि दोनों एकजुटता की अपनी यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं. बता दें, ईशा अंबानी की इंगेजमेंट पार्टी इटली के लेक कोमो में हुई थी. जहां करीबी रिश्तेदारों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स ने भी शिरकत की थी. तीन दिन तक इटली में ईशा अंबानी की सगाई पार्टी चली थी. जहां प्रियंका चोपड़ा, निक जोनास, करण जोहर, मनीष मलहोत्रा, अनिल कपूर, सोनम कपूर और जानवी कपूर जैसे सेलेब्स पहुंचे थे.

सगाई में मुकेश अंबानी ईशा के साथ पार्टी में पहुंचे थे. जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था. आनंद पीरामल से उनकी शादी होने जा रही है. जो पीरामल ग्रुप ऑफ कंपनी के चेयरमैन अजय पीरामल के बेटे हैं. आनंद ने मई में ईशा को महाबलेश्वर मंदिर में प्रपोज किया था. 

Leave a reply