सेंसेक्स और निफ्टी सपाट
शुरुआती कारोबार में बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी की चाल सपाट नजर आ रही है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी ने 10,206 तक गोता लगाया जबकि सेंसेक्स 34,000 के नीचे फिसल गया था। हालांकि निचले स्तरों से बाजार ने अच्छी रिकवरी दिखाई है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.75 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी मजबूत हुआ है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 25 अंकों की बढ़त के साथ 34,092 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 6 अंक बढ़कर 10,257 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
पीएसयू बैंकिंग, रियल्टी, ऑटो और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 25,032 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि आईटी, फार्मा और ऑयल एंड गैस शेयरों में दबाव नजर आ रहा है।
दिग्गज शेयरों में यस बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, गेल, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई और बजाज ऑटो 2.9-0.5 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में बीपीसीएल, एचपीसीएल, आईओसी, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, कोल इंडिया और टीसीएस 3.1-1.2 फीसदी तक लुढ़के हैं।
मिडकैप शेयरों में ओबेरॉय रियल्टी, इंडियन बैंक, गोदरेज इंडस्ट्रीज और 3एम इंडिया 3.3-2.4 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में टीवीएस मोटर, एमआरपीएल, एम्फैसिस, वॉकहार्ट और मुथूट फाइनेंस 3.2-1.2 फीसदी तक गिरे हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में धामपुर शुगर, ग्लोबस स्पिरिट्स, वी-मार्ट रिटेल, बॉम्बे डाईंग और किरी इंडस्ट्रीज 10-9.6 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में सरला परफॉर्म, प्लास्टिब्लेंड्स, सागर सीमेंट, सुप्रीम पेट्रो और 8के माइल्स 8.3-5 फीसदी तक टूटे हैं।