साथ काम करते हो गया प्यार, लड़कों ने शादी करने के कराया सेक्स चेंज
जलपाईगुड़ी। लव के लिए कुछ भी करेगा। यह कहावत सच कर दिखाया अनिक व साग्निक ने। कोलकाता में दोनों एक साथ मॉडलिंग का काम करते थे। एक साथ काम करते-करते दोनों लड़के को एक-दूसरे से प्यार हो गया।
प्यार इतना गहरा हो गया कि दोनों ने एक-दूसरे से शादी कर सुखी दंपती की तरह जीवन बिताने के बारे में सोचा, लेकिन समलैंगिकता के कारण घरवालों की मर्जी से शादी में समस्या आ रही थी।
तब अनिक ने अपना ऑपरेशन कराया और लिंग बदल कर पुरुष से महिला बन गई और साग्निक से शादी की। अनिक ने अपना नाम भी बदल कर एनी रख लिया।
सोमवार को दोनों के घरवालों की सहमति से जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) के टाउन क्लब के मैरेज हॉल में रीति-रिवाज के साथ साग्निक और अनिक यानी एनी की शादी हुई। इस शादी को लेकर जलपाईगुड़ी में हलचल मची हुई है।
साग्निक के पिता सुब्रत चक्रवर्ती ने कहा कि कोलकाता में मॉडलिंग के दौरान उनके बेटे के साथ अनिक का परिचय हुआ था। दोनों के बीच ढाई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
दूसरी ओर, अनिक यानी एनी की मां प्रीतिराणी दत्त ने कहा कि पहले तो इस रिश्ते को मानना मुश्किल हो रहा था। उनके बेटे ने अपने रुपये से ही ऑपरेशन का खर्च उठाया।
वर्तमान में साग्निक मयनागुड़ी व एनी दक्षिण दिनाजपुर के एक स्कूल में शिक्षक-शिक्षिका के तौर पर काम करते हैं। साग्निक व एनी ने कहा कि वे अब सुखी-सुखी सांसारिक जीवन शुरू करने जा रहे हैं।