सेंसेक्स और निफ्टी की चाल सुस्त
अच्छी बढ़त दिखाने के बाद बाजार की तेजी लगभग गायब हो गई है। सेंसेक्स और निफ्टी सपाट होकर कारोबार कर रहे हैं। शुरुआती कारोबार में निफ्टी ने 10,083.25 तक दस्तक दी थी जबकि सेंसेक्स 33,580 तक पहुंचा था। अब निफ्टी 10,050 के नीचे फिसल गया है जबकि सेंसेक्स 33,350 के पास आ गया है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती का माहौल है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.15 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी तक मजबूत हुआ है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 86 अंक यानि 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 33,435 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 26 अंक यानि 0.25 फीसदी चढ़कर 10,056 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।