top header advertisement
Home - जरा हटके << समलैंगिक शादी को मान्‍यता देने की मांग, निकाली सबसे बड़ी गे परेड

समलैंगिक शादी को मान्‍यता देने की मांग, निकाली सबसे बड़ी गे परेड


ताइवान की राजधानी ताइपेई में एशिया के सबसे बड़े गे प्राइड परेड का आयोजन किया गया. अगले महीने यहां समलैंगिक विवाहों को मान्यता दिए जाने के मुद्दे पर रेफरेंडम होने वाला है. 

16वें एनुअल गे प्राइड परेड में हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और अपने अधिकारों की मांग की. हालांकि, मई 2017 में ताइवान की संवैधानिक अदालत ने समलैंगिक विवाह के पक्ष में फैसला दिया था और दो साल के भीतर कानून बनाने को कहा था. 

2017 में कोर्ट के फैसले के साथ ही ताइवान एशिया में समलैंगिक विवाह का समर्थन करने वाला पहला देश बन गया था. यहां लंबे वक्त से एलजीबीटी समुदाय अपने लिए आवाज उठाते रहे हैं. 

हालांकि, कोर्ट के फैसले को लागू करने को लेकर अब तक बहुत कम प्रगति हुई है. कई एक्टिविस्ट राष्ट्रपति साई इन्ग वेन से निराश हैं. इसी के बाद गे राइट और एंटी गे राइट एक्टिविस्ट्स ने 24 नवंबर को रेफरेंड कराने का फैसला किया है. 
अगर 2 साल में ताइवान में समलैंगिक विवाह को लेकर कानून नहीं बनाया जाता है, वैसी स्थिति में कोर्ट के फैसले के तहत लिखित आवेदन के आधार पर कपल शादी कर सकते हैं. 

Leave a reply