जम्मू-कश्मीर : सेना के कैंप हुआ आतंकी हमला, एसपीओ को मारी गोली
कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन से आतंकियों में खलबली मची हुई है. पिछले कुछ घंटों के भीतर ही आतंकियों ने डबल अटैक कर अपनी बौखलाहट जाहिर की है.
रविवार को त्राल में जहां सेना के कैंप पर हमले को अंजाम दिया गया तो वहीं बडगाम में SPO को गोली मार दी.
शनिवार और रविवार की दरमियानी रात पुलवामा के त्राल के बजवानी में आतंकियों ने सेना के कैंप पर हमला कर दिया. हालांकि, इस हमले में किसी के हताहत होने की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.
वहीं, कल शाम सेंट्रल कश्मीर के बड़गाम जिले में आतंकियों द्वारा की गई फायरिंग में स्पेशल पुलिस ऑफिसर(SPO)घायल हो गए. घायल अफसर मोहम्मद हाफिज को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
दूसरी तरफ बारामूला में रविवार की सुबह आर्मी की 22 आरआर, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स(CRPF) की ज्वाइंट टीम ने सोपोर के जलूरा में घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन चलाया.
सूत्रों के मुताबिक, ये कार्रवाई इलाके में संदिग्ध आतंकियों के होने की खबर मिलने के बाद की गई.जिसमें तीन स्थानीय आतंकियों को दबोच लिया गया है.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की तरफ से आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑल आउट जारी है. इस ऑपरेशन ने पिछले 10 महीनों में आतंकियों के मारने का दोहरा शतक पूरा कर लिया है.
आज तक को मिली खुफिया जानकारी के मुताबिक, इस साल अब तक 204 आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने घाटी में अलग-अलग ऑपरेशन के दौरान ढेर किया है. वहीं, अगर पिछले 48 घंटों की बात करें तो सुरक्षाबलों ने 10 खूंखार आतंकी मार गिराए हैं.