top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << जम्‍मू-कश्‍मीर : अनंतनाग में पत्‍थरबाजी में एक जवान शहीद

जम्‍मू-कश्‍मीर : अनंतनाग में पत्‍थरबाजी में एक जवान शहीद



श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सेना के काफिले पर गुरुवार को प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी की थी, उसमें आज यानी शुक्रवार को सेना का एक जवान मौत हो गई. सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग बाईपास ट्राई जंक्शन के पास से सेना का काफिला गुजर रहा था. उसी दौरान पत्थरबाजी हुई थी, जिसमें यह जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था.

जवान की पहचान राजेंद्र सिंह (22) के रूप में हुई है, जो सीमा सड़क संगठन को सुरक्षा प्रदान करने के लिए जिम्मेदार त्वरित प्रतिक्रिया टीम का हिस्सा था. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पत्थरबाजी की वजह से यह जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था, इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. 

अधिकारी ने बताया, " राजेंद्र सिंह को तत्काल प्राथमिक सहायता प्रदान की गई थी और 92 बेस हॉस्पिटल ले जाया गया था, लेकिन वह अपनी गंभीर चोट के शिकार हो गए." बता दें कि राजेंद्र सिंह उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के निवासी थे, उन्होंने साल 2016 में सेना ज्वाइन की थी.

Leave a reply