top header advertisement
Home - व्यापार << निफ्टी 10100 के नीचे फिसला, सेंसेक्स 150 अंक गिरा

निफ्टी 10100 के नीचे फिसला, सेंसेक्स 150 अंक गिरा



बाजार ने कमजोरी के साथ शुरुआत की है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी 10,100 के नीचे फिसल गया है जबकि सेंसेक्स में 150 अंकों की गिरावट दिखी है।


मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी लुढ़का है।


फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 143 अंक यानि 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 33,547 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 51 अंक यानि 0.5 फीसदी गिरकर 10,074 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


प्राइवेट बैंक, मेटल, आईटी, एफएमसीजी, ऑटो, पावर, रियल्टी और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी गिरकर 24,663 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


दिग्गज शेयरों में यस बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, एनटीपीसी, हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा बैंक 7.4-1.4 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स, गेल, टाइटन, डॉ रेड्डीज, भारती इंफ्राटेल, सन फार्मा और हीरो मोटो 1.4-0.5 फीसदी तक चढ़े हैं।


मिडकैप शेयरों में एसजेवीएन, अपोलो हॉस्पिटल, क्रॉम्पटन ग्रीव्ज, श्रीराम ट्रांसपोर्ट और एनबीसीसी 4.8-2.5 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में बायोकॉन, कंटेनर कॉर्प, अदानी एंटरप्राइजेज, सेंट्रल बैंक और डिवीज लैब 3-1.4 फीसदी तक उछले हैं।


स्मॉलकैप शेयरों में इक्विटास, उज्जीवन, मोहोता इंडस्ट्रीज, गुजरात मिनरल और जुबिलेंट फूड 17.2-6.2 फीसदी तक टूटे हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में कजारिया सिरामिक्स, रेमंड, डीआईसी इंडिया, जुबिलेंट इंडस्ट्रीज और अटलांटा 6.4-4.2 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।

Leave a reply