top header advertisement
Home - व्यापार << निफ्टी 10150 के नीचे, सेंसेक्स 320 अंक टूटा

निफ्टी 10150 के नीचे, सेंसेक्स 320 अंक टूटा


 

खराब ग्लोबल संकेतों ने घरेलू बाजारों पर दबाव बनाने का काम किया है। सेंसेक्स और निफ्टी ने कमजोरी के साथ शुरुआत की है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 10,126 तक लुढ़का जबकि सेंसेक्स 33,712 तक टूट गया। सेंसेक्स में 1 फीसदी की गिरावट दिख रही है जबकि निफ्टी 0.75 फीसदी गिरा है।


मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी दबाव में नजर आ रहे हैं। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.9 फीसदी लुढ़का है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी टूटा है।


फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 319 अंक यानि 1 फीसदी की गिरावट के साथ 33,715 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 77 अंक यानि 0.75 फीसदी गिरकर 10,148 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


मेटल, मीडिया, बैंकिंग, आईटी, रियल्टी, एफएमसीजी, ऑटो और कैपिटल गुड्स शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी गिरकर 24,915 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


दिग्गज शेयरों में इंडियाबुल्स हाउसिंग, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, हिंडाल्को, वेदांता और यस बैंक 5.8-1.4 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में आईओसी, एचपीसीएल, विप्रो, एनटीपीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.3-0.5 फीसदी तक चढ़े हैं।


मिडकैप शेयरों में एलएंडटी फाइनेंस, एम्फैसिस, बेयर क्रॉप और रिलायंस कैपिटल 5.9-2.6 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में एमएंडएम फाइनेंस, कंसाई नेरोलैक, एचपीसीएल और अजंता फार्मा 2.7-1.4 फीसदी तक उछले हैं।


स्मॉलकैप शेयरों में लक्ष्मी विलास बैंक, हेल्थकेयर ग्लोबल, हेक्सावेयर, जुबिलेंट फूड और सोरिल इंफ्रा 10.9-5 फीसदी तक टूटे हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में आधुनिक इंडस्ट्रीज, आरपीपी इंफ्रा, डेक्कन सीमेंट, अटलांटा और स्वेलेक्ट एनर्जी 7.7-2.7 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।

Leave a reply