खौफनाक है इस हेयर ड्रेसर का बाल काटने का तरीका
हम सभी ने अबतक सैलून वालों को कैंची से बालों को काटने के बारे में देखा और सुना है। लेकिन आज हम आपको बाल काटने का एक ऐसा अनोखा तरीका बताने जा रहे है जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। जरा सोचिए आपके बाल काटने के लिए कैंची की जगह कुल्हाड़ी निकाल ली तो आप क्या कहेंगे। लेकिन इस विडियो में दिखाए गए सलून में ऐसा कुछ नहीं हो रहा है।
दरअसल, आज के समय में खूबसूरत दिखने के लिए आज की जनरेशन हर तरह के रिस्क उठाने के लिए तैयार रहती है। वह खूबसूरत दिखना चाहते हैं उसके लिए वह पैसे भी पानी की तरह बहा देते हैं। खासकर लड़कियां, जो अपना आधे से ज्यादा समय पार्लर में व्यतीत करती हैं।
अपने बालों को आपने अभी तक कैंची या ट्रीमर से सेट कराए होंगे। लेकिन आज आपको ऐसे हेयरड्रेसर से रूबरू कराने जा रहे हैं जो कुल्हाड़ी से आपके बालों को सेट करेंगे।
जिस हेयरड्रेसर की बात कर रहे हैं वह रूस का रहने वाला है। इस रशियन हेयर ड्रेसर का नाम डैनिल इस्टोमिनन है।
डैनिल ने ही वह वीडियो अपलोड किया है जिसमें वह कुल्हाड़ी से बाल काट रहे हैं। आप वीडियो में देख सकते हैं किस तरह से कस्टमर बिना डर के अपने बालों को कुल्हाड़ी से कटवा रही हैं।
जब हेयरड्रेसर डेनिल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कैंची की बजाए कुल्हाड़ी से बाल बहुत अच्छे से कटते हैं। कुल्हाड़ी से बाल सफाई से कटते हैं।
आपको बता दें डैनिल के इस हेयरकट के तरीकें को लोग एडवेंचर के रूप में लेते हैं लेकिन कस्टमर फिर भी इस हेयरड्रेसर के पास अपने हेयरसेट करवाने आते हैं।