निफ्टी 10250 के पार, सेंसेक्स 34200 के करीब
घरेलू बाजार ने आज दमदार शुरुआत की है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 10,300 के करीब तक पहुंचा जबकि सेंसेक्स 34,300 के पार निकलने में कामयाब हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.9 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी उछला है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 355 अंक यानि 1 फीसदी की तेजी के साथ 34,202 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 114 अंक यानि 1.15 फीसदी की उछाल के साथ 10,261 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बैंकिंग, रियल्टी, फार्मा, मेटल, ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ 25,246 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
दिग्गज शेयरों में बजाज फाइनेंस, इंडियाबुल्स हाउसिंग, एचपीसीएल, अदानी पोर्ट्स, हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा मोटर्स 7-2.1 फीसदी तक उछल हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में भारती इंफ्राटेल, विप्रो, टेक महिंद्रा और टीसीएस 0.9-0.5 फीसदी तक गिरे हैं।
मिडकैप शेयरों में आरबीएल बैंक, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, कंसाई नेरोलैक और एमएंडएम फाइनेंशियल 4.4-3.5 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में एम्फैसिस, बेयर क्रॉप, टीवीएस मोटर और इमामी 7.6-0.3 फीसदी तक लुढ़के हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में अर्शिया, एप्टेक, फिनियोटेक्स केमिकल, कैन फिन होम्स और ओरिएंटल विनीयर 10-6.6 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में सासकेन टेक, 8के माइल्स, आशापुरा इंटीमेंट, बॉम्बे डाईंग और सागर सीमेंट 11.4-4.2 फीसदी तक टूटे हैं।