top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << नागेश्वर राव CBI के नए अंतरिम डायरेक्टर नियुक्‍त

नागेश्वर राव CBI के नए अंतरिम डायरेक्टर नियुक्‍त



नई दिल्ली। सीबीआई में जारी घमासान के बीच सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया गया है। वहीं, एम नागेश्वर राव को CBI का अंतरिम डायरेक्टर बनाया गया है। इसके साथ ही दो अन्य अधिकारियों मनीष सिन्हा और एके शर्मा को भी हटा दिया गया है।

एम नागेश्वर राव सीबीआई में ही ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर हैं। 1986 बैच के ओडिशा कैडर के आईपीएस अधिकारी राव तेलंगाना के वारंगल जिले के रहने वाले हैं। राव को तत्काल प्रभाव से सीबीआई के डायरेक्टर पर की जिम्मेदारियां और कार्यभार संभालने के लिए कहा गया है। इसके बाद उन्होंने सीबीआई के ऑफिस में छापेमारी की है।

बताया जा रहा है कि सीबीआई के 10वें और 11वें फ्लोर को सीज कर दिया गया है। आलोक वर्मा ने राकेश अस्थाना पर घूस लेने के आरोप लगाए हैं। गौरतलब है कि सीबीआई में आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना के बीच जारी विवाद के सार्वजिनक होने और इसके बढ़ने से सरकार खासी नाराज थी। इस मामले में सरकार ने दखल देते हुए सीबीआई चीफ आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को को छुट्टी पर भेज दिया है।

गौरतलब है कि एजेंसी ने अपने ही स्पेशल डायरेक्टर अस्थाना पर केस दर्ज किया है। एफआईआर में उन पर मांस कारोबारी मोइन कुरैशी से 3 करोड़ रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस मामले में दखल दिया था।

डायरेक्टर वर्मा की पीएम से मुलाकात हुई और एक घंटे के भीतर ही केस से जुड़े डीएसपी रैंक के अधिकारी देवेंद्र कुमार गिरफ्तार हो गए। कुछ देर बाद तमाम अधिकारियों के ठिकानों पर सीबीआई ने छापे भी मारे।

Leave a reply