दो बोतल पानी के बदले वेटर को मिली 7 लाख रूपये की टिप
रेस्टोरेंट, क्लब और बार में लोग अक्सर बिल के अलावा वेटर और महिला वेटर को टिप देते हैं। टिप में आमतौर पर छोटी रकम होती है जो सर्विस से खुश होने के बाद लोग देते हैं। हालांकि, कई लोग ऐसे भी होते हैं जो टिप को फिजूलखर्च मानते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी ने दो बोतल पानी ऑर्डर करने के बाद महिला वेटर को लाखों रुपए की टिप दी हो? शायद अब तक नहीं। मगर हाल ही में अमेरिका के ग्रीनविले में महिला वेटर ऐलेना कस्टर उस वक्त हैरान रह गईं जब टिप में उन्हें 10,000 डॉलर (7 लाख रुपए) मिले।
डेलीमेल के मुताबिक, महिला वेटर ऐलेना कस्टर को यह टिप मशहूर यूट्यूब व्लॉगर जिम्मी डॉनल्डसन ने दी है। उन्होंने रेस्टोरेंट में सिर्फ दो बोतल पानी ऑर्डर किया था। ऐलेना का कहना है कि जिस कस्टमर ने उन्हें टिप दी वह रेस्टोरेंट में सिर्फ कुछ देर के लिए आया। उसने आते ही दो बोतल पानी ऑर्डर किया और अचानक चला गया। ज्यादातर कैश ऐलेना ने अपने पास रखा और बाकी रेस्टोरेंट की अन्य महिला वेटर में बांट दिया।
रेस्टोरेंड के मालिक ब्रेट ओलिवेरो ने कहा, 'नेक इंसान आज भी अच्छी चीजें कर रहे हैं। मुझे सोचता हूं यह बहु अच्छा है। मैंने टिप में लोगों को बड़ी रकम देते देखा है मगर 10,000 डॉलर की नहीं। यह बहुत बड़ी रकम है। मेरे जीवनकाल में यह कभी नहीं होगा'
जिम्मी डॉनल्डसन सोशल मीडिया पर 'मिस्टर बीस्ट' के नाम से जाने जाते हैं। उनके यूट्यूब पर 9 मिलियन से ज्यादा सबस्क्राइबर हैं। उनके अधिकांश वीडियो पर 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज हैं। जिम्मी ने पिछले साल एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें वह पिज्जा डिलीवरी मैन को 10,000 डॉलर देते हुए नजर आए थे।