top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स-निफ्टी में हल्‍की मजबूती

सेंसेक्स-निफ्टी में हल्‍की मजबूती


 

बाजार ने अच्छी बढ़त के साथ शुरुआत की है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 10,400 के पार निकलने में कामयाब रहा जबकि सेंसेक्स 34,750 तक पहुंचा था। हालांकि शुरुआती तेजी अब थोड़ी कम जरूर हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार नजर आ रहा है।


मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी चढ़ा है।


फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 185 अंक यानि 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 34,500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 44 अंक यानि 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 10,347 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


बैंकिंग, फार्मा, मेटल, एफएमसीजी, ऑटो, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.75 फीसदी की मजबूती के साथ 25,270 के करीब नजर आ रहा है। हालांकि आईटी शेयरों में दबाव नजर आ रहा है।


दिग्गज शेयरों में इंडियाबुल्स हाउसिंग, बजाज फाइनेंस, आयशर मोटर्स, अदानी पोर्ट्स, गेल, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, इंडसइंड बैंक और वेदांता 6.5-1.25 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में टेक महिंद्रा, यस बैंक, आईओसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस, इंफोसिस, टीसीएस, ओएनजीसी और एक्सिस बैंक 3.2-0.4 फीसदी तक गिरे हैं।


मिडकैप शेयरों में एमएंडएम फाइनेंशियल, एम्फैसिस, श्रीराम ट्रांसपोर्ट और एलएंडटी फाइनेंस 4.2-2.5 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में आरबीएल बैंक, रैमको सीमेंट, जेएसडब्ल्यू एनर्जी और ओरेकल फाइनेंशियल 6-0.7 फीसदी तक लुढ़के हैं।


स्मॉलकैप शेयरों में अहलूवालिया, अनुह फार्मा, थीमिस मेडिकेयर, दि बाइक हॉस्पिटैलिटी और केलटन टेक 12.2-6.2 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में भंसाली इंजीनियरिंग, पर्सिस्टेंट, एवायएम सिंटेक्स, बॉम्बे डाईंग और इंडियाबुल्स वेंचर्स 20-5 फीसदी तक टूटे हैं।

Leave a reply