PM मोदी को फिर जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस को मिला एक और मेल
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस आयुक्त (सीपी) के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी वाला एक और ई-मेल आया है। इससे पहले भी किसी ने सीपी को मेल भेजकर प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दी थी।
इन दो ई-मेल के बाद दिल्ली पुलिस में हड़कंप है। वहीं, मामले की गंभीरता के मद्देनजर दिल्ली पुलिस सहित अन्य एजेंसियां छानबीन में जुटी हुई हैैं। यह पता लगाया जा रहा है कि कौन इस प्रकार के मेल भेज रहा है?
स्पेशल सेल मेल भेजने वाले की तलाश में जुटी हुई है। वहीं, प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगी एजेंसियों को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है। हालांकि इस ई-मेल पर दिल्ली पुलिस के अधिकारी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नया ई मेल गत शनिवार को आया था। दो लाइन में भेजे गए इस मेल में कहा गया है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की कोशिश में है। इसके लिए आइएसआइएस के आतंकी दिल्ली के लिए रवाना भी कर दिए गए हैंं।
पहले मामले में 19 सितंबर को सीपी के आधिकारिक आइडी पर भेजे गए ई-मेल में मेल भेजने वाले ने लिखा था कि सन् 2019 में चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री की हत्या कर दी जाएगी।
पुलिस को मेल भेजने वालों की पहचान के लिए आइपी एड्रेस (जिस कंप्यूटर से मेल भेजा गया है) का पता लगाने सहित भेजने वाले की तलाश में जुट गई है।
दोनों मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे यह पता चल सके कि मेल भेजने वाले कौन हैैं और उनका मकसद क्या है?