top header advertisement
Home - जरा हटके << कुत्‍ता समझकर घर ले आया जानवर, हकीकत जानकर उड़ गये होश

कुत्‍ता समझकर घर ले आया जानवर, हकीकत जानकर उड़ गये होश



एक अजीबोगरीब खबर China में काफी वायरल हो रही है. Shanghaiist के मुताबिक, एक शख्स कुत्ता समझ जानवर को घर लेकर आ गया. लेकिन गौर से देखा तो वो चूहा निकला. अनजान शख्स ने खुद ब्लॉग लिखकर इस खबर को उजाकर किया. हजारों लोग तो उनकी खबर पढ़कर सिर खुजाने पर मजबूर हो गए कि कोई कैसे इतनी बड़ी गलती कर सकता है. 

blog post के मुताबिक, सितंबर में वो अपने दोस्त के घर पर गया था. जहां उसे काले रंग का कुत्ता घर के दरवाजे पर दिखा. उन्होंने लिखा- उस वक्त काफी अंधेरा था मैं और मेरा दोस्त ठीक से नहीं देख पाए. उन्हें उस जानवर पर दया आ गई और गोद लेने का सोच लिया. कुछ वक्त बीतने के बाद शख्स को शक हुआ. क्योंकि उसके शरीर के बाल नहीं बढ़ रहे थे और वो कुत्तों की तरह नहीं भाग रहा था. 

जिसके बाद उन्होंने ब्लॉग लिखा और जानवर की तस्वीरें डालकर पूछा कि ये कौन सा जानवर है. जिसका जवाब उन्हें कुछ ही देर में मिल गया. यूजर्स ने बताया कि ये एक चूहा है जिसको बैंबू रेट बुलाया जाता है. Shanghaiist की रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स ने चूहा को कहीं दूर छोड़ने का समझा क्योंकि उसे पता नहीं था कि इसकी कैसे देख-रेख की जाए. सशल मीडिया पर ये घटना वायरल हो गई और दो दिन बाद ही लोकल वेबसाइट ने इस खबर को जारी किया. 

Leave a reply