top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << पाक की फिर गुस्‍ताखी, भारतीय चौकियों पर की गोलीबारी, सेना ने दिया मुँहतोड़ जवाब

पाक की फिर गुस्‍ताखी, भारतीय चौकियों पर की गोलीबारी, सेना ने दिया मुँहतोड़ जवाब


 

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर रविवार को भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच गोलीबारी हुई। पाकिस्तान सेना ने पुंछ जिले के दिगवर सेक्टर में भारतीय चौकियों पर अकारण गोलीबारी शुरू कर दी। हमारी सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।
भारत के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की गीदड़ भभकी के बाद पाकिस्तान ने कश्मीर में सीजफायर का उल्लंघन किया है।

सूत्रों ने बताया कि उन्होंने छोटे और स्वचालित हथियारों से भारतीय चौकियों पर गोलीबारी शुरू की। हमारी सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान हमारी ओर से कोई हताहत नहीं हुआ। इससे पहले पाकिस्तानी सेना की तरफ से भारत को सर्जिकल स्ट्राइक का जवाब देने की धमकी दी गई है। पाक सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने लंदन में कहा था कि भारत अगर पाकिस्तान के अंदर एक सर्जिकल स्ट्राइक करने की हिमाकत करेगा तो हम जवाब में उन 10 सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे।

गफूर ने कहा कि जो लोग हमारे खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई करने के बारे में सोचते हैं, उन्हें पाकिस्तान की क्षमताओं पर भी कोई संदेह नहीं करना चाहिए। उल्लेख है कि आसिफ गफूर ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ विदेश यात्रा के दौरान इन बातों को कहा था।

Leave a reply