दिल्ली पुलिस कमिश्नर को मिला पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी भरा ईमेल
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर को धमकी भरा एक ईमेल मिला है जिसके बाद से ही इसकी जांच शुरू कर दी गई है।
मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अमुल्य पटनायक को एक लाइन का ईमेल मिला है जिसमें प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दी गई है। कहा जा रहा है कि यह ईमेल असम के किसी इलाके से भेजा गया है।
ईमेल में नवंबर 2018 के एक दिन की जानकारी दी गई है जिस दिन पीएम मोदी पर हमला हो सकता है। इतना ही नहीं ईमेल में संभावित हमले का वक्त तक बताया गया है। ईमेल मिलते ही पूरा पुलिस महकमा और जांच एजेंसियां इसकी खोजबीन में जुट गई हैं। हालांकि, इसे लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
बता दें कि इससे पहले भी भीमा कोरेगांव मामले की जांच कर रही पुणे पुलिस ने प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश का खुलासा किया था।