जीएसटी के बाद सरकार जल्द ला सकती है यूनिफॉर्म स्टांप ड्यूटी दर!
गुड्स एंड सर्विस टैक्स के बाद अब सरकार पूरे देश में एक समान स्टांप ड्यूटी दर लागू करने जा रही है। यानि फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट पर टैक्स की दरों में एकरूपता लाने के लिए सरकार स्टांप ड्यूटी एक्ट में बदलाव करेगी।
आमतौर पर शेयर, डिबेंचर की खरीद-बिक्री और प्रॉपर्टी के सौदे में स्टांप ड्यूटी की जरूरत पड़ती है। सरकार को उम्मीद है इस कदम से इज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा मिलेगा। सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक केंद्र और राज्य सरकारों ने एक सदी पुराने स्टांप ड्यूटी एक्ट में बदलाव कर, उसे अंतिम रूप दे दिया है। जानकारी के मुताबिक प्रस्ताव पूरी तरह तैयार है और संशोधन के साथ बिल को शीतकालिन सत्र के दौरान संसद में पेश किया जाएगा। साथ ही केंद्र ने आश्वासन दिया है की राज्य के राजस्व का ख्याल रखा जाएगा।